गूगल शीट पर अपडेट, काम में तेज़ी: जशपुर में विकास कार्यों की कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, दिए कड़े निर्देश
December 18, 2024जशपुर, 18 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों द्वारा प्रगतिगत कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों से विभागवार उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ ही उन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Jashpur crime news : ढाबे पर झगड़ा, घर तक पीछा कर हमला : जशपुर पुलिस ने 6 आरोपियों को भेजा जेल…पढ़ें खबर..जानें पूरा मामला …
कलेक्टर ने विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभागीय कार्यों के प्रगति की जानकारी गूगल शीट पर निरन्तर अपडेट करने के साथ सभी लंबित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, गृह निर्माण मंडल, छत्तीसग़ढ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, आदिम कल्याण विभाग एवं नगरीय निकायों के लंबित कार्यों का विवेचन करते हुए उनके कार्यों में प्रगति लाने तथा जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण करने को कहा। बैठक में डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी सहित सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।