जशपुर प्रयास में प्रवेश का सुनहरा अवसर : कक्षा 9वीं के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू!

जशपुर प्रयास में प्रवेश का सुनहरा अवसर : कक्षा 9वीं के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू!

December 19, 2024 Off By Samdarshi News

प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 तक

जशपुर, 19 दिसम्बर 2024/ प्रयास आवासीय विद्यालय, बालक व कन्या हेतु शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं में ऑनलाईन प्रवेश की सूचना जारी की गई है। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित व प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी करायी जाती है। इन उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य में प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए है ।

आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2025-26 में इन विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र मंगाये जाने के संबंध में महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण दिया गया है। इनमें ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के तिथि 19 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ हो चुकी है, आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 रात्रि 12.00 बजे तक निर्धारित है। ऑनलाईन भरे आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार हेतु 21 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 का समय निर्धारित है। जिला स्तर पर दस्तावेजों का परीक्षण की तिथि 28 जनवरी 2025 से 07 फरवरी 2025 तक तथा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने एवं प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा की तिथि का पृथक से सूचना दी जायेगी। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने हेतु लिंक एवं उक्त संबंध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/ Student-Admission-Detail एवं जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

Advertisements