रिश्तेदार ही निकला गद्दार: बहन की ज़मीन पर भाई की बुरी नज़र, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे!

रिश्तेदार ही निकला गद्दार: बहन की ज़मीन पर भाई की बुरी नज़र, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे!

December 20, 2024 Off By Samdarshi News

कुटरचित दस्तावेज, फर्जी विक्रेता एवं गवाहों के जरिये अपनी बहन के खाते की भूमि को विक्रय करने के मामले में थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए रजिस्ट्री के दौरान गवाही मे उपस्थित रहे दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

दोनों गवाहों को सम्पूर्ण घटनाक्रम की थी जानकारी, मुख्य आरोपी से थे पूर्व परिचित, मामले में पूर्व में मुख्य आरोपी भाई छत्तर राम एवं फर्जी विक्रेता प्रेमबाई को किया गया था गिरफ्तार

अम्बिकापुर/ प्रार्थिया प्रेमबाई पति जय सिंह उम्र 47 वर्ष साकिन जजगी लखनपुर द्वारा दिनांक 04/08/24 को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया के माता पिता के मृत्यु पश्चात पिता के नाम की भूमि प्रार्थिया के भाई छतर राम एवं प्रार्थिया के नाम पर सम्मिलित रूप से नामंतरण हुआ था, जो प्रार्थिया के भाई छतर राम द्वारा प्रार्थिया से धोखाधड़ी करने के आशय से एक अन्य रिश्ते की दीदी जिसका नाम भी प्रेमबाई हैं उसे अपनी बहन के रूप में एवं जानपहचान के गवाहों को रजिस्ट्रार ऑफिस मे खड़ा कर आरोपियों द्वारा साठगाँठ कर प्रार्थिया एवं आरोपी के संयुक्त भूमि को 05/04/23 को अन्य क्रेता को फर्जी रजिस्ट्री कर निष्पादन करा दिया गया हैं।

मामले की जानकारी प्राप्त होने पर प्रार्थिया द्वारा थाना आकर मामले की लिखित शिकायत की हैं जिस पर थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 188/24 धारा 420,467, 468, 471, 120 (बी), 201, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था, दौरान विवेचना पूर्व में पुलिस टीम द्वारा मामले के मुख्य आरोपी छतर राम एवं फर्जी विक्रेता श्रीमती प्रेमबाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।

मामले में पुलिस टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए रजिस्ट्री दस्तावेज में साक्षी के रूप मे उपस्थित हुए दोनों गवाहों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)श्रीचंद गढ़ेवाल उम्र 28 वर्ष साकिन नमनाकला गांधीनगर (02) भगवती यादव उम्र 30 वर्ष साकिन कृष्णापुर गांधीनगर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, गिरफ्तार आरोपी श्रीचंद गढ़ेवाल मुख्य आरोपी का रिश्तेदार हैं, मुख्य आरोपी छतर राम के कहने पर एवं विक्रय राशि में से पैसा देने की बात कहने पर गिरफ्तार आरोपी श्रीचंद गढ़ेवाल द्वारा रजिस्ट्री दस्तावेज का साक्षी बनना बताया हैं, एवं अन्य आरोपिया भगवती यादव मुख्य आरोपी से कोर्ट आने जाने के दौरान परिचित हुई थी, जो मुख्य आरोपी छतर राम द्वारा विक्रय राशि में से पैसे देने की बात कहे जाने पर रजिस्ट्री दस्तावेज का साक्षी होना बताई हैं, मामले में आरोपियों द्वारा सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक प्रेमसागर खुटिया, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र जांगड़े, महिला आरक्षक मानिता तिग्गा आरक्षक दशरथ राजवाड़े, जानकी राजवाड़े, डॉ सिंह सिदार शामिल रहे।