नशे में धुत्त युवक ने एक्सीडेंट को दिया लूट का रूप, पुलिस जांच में खुली पोल, दर्ज हुआ झूठी रिपोर्ट का मामला

नशे में धुत्त युवक ने एक्सीडेंट को दिया लूट का रूप, पुलिस जांच में खुली पोल, दर्ज हुआ झूठी रिपोर्ट का मामला

December 20, 2024 Off By Samdarshi News

अम्बिकापुर/ दिनांक 16/12/24 को थाना लखनपुर अंतर्गत सीएचसी लखनपुर से आहत सिमरत राम निवासी कोसगा को मारपीट की वजह से आयी चोट के ईलाज हेतु भर्ती होने का अस्पताली तहरीर प्राप्त हुआ था पुलिस टीम द्वारा तहरीर जांच पर सीएचसी लखनपुर जाकर आहत सिमरत राम से पूछताछ करने पर कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उसे बाजारपारा रोड में मारपीट कर उसे चोट पहुंचाकर उसकी मोटर सायकल होण्डा साइन सीपी क्रमांक सीजी/15/ईडी/6340 को लूट कर ले जाना बताया गया,आहत का मुलाहिजा कर्ता डॉक्टर साहब से चोटों का एम०एल०सी० कराया गया, मुंह होठ में चोट लगने की वजह से आहत अच्छे से बोल नहीं पा रहा था, जिसकी वजह से विस्तृत कथन लेखबद्ध नहीं किया जा सका था तथा मुलाहिजा एवं प्राथमिक उपचार बाद बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया।

पुलिस टीम द्वारा आहत के मोटर सायकल का पता तलाश लगातार किया जा रहा था जो दिनांक 18/12/24 को रजपुरी सरपंच विनोद कुमार पैकरा के द्वारा आहत सिमरत राम के मोटर सायकल लूटे जाने की खबर समाचार पत्र में पढ़कर पुलिस टीम को सूचना दिया गया कि दिनांक 15/12/24 के शाम 07-08 बजे सिमरत राम का सरपंच के घर से कुछ दूरी पर मेन रोड किनारे खड़ी ट्रक में वह नशे की हालत में अपनी मोटर सायकल चलाते हुये स्वयं से टकरा गया, जिससे उसका हेलमेट टुटकर चूर-चूर हो गया था, तब सरपंच आस पड़ोस के लोगो की मदद से आहत को अस्पताल लखनपुर भेजा था, बाद सिमरत राम के मोटर सायकल को सरपंच अपने घर में सुरक्षार्थ रखा था, उक्त आहत घटना दिनांक को ही ईलाज दौरान अस्पताल से बिना बतायें कहीं चला गया था, पुलिस टीम द्वारा आहत सिमरत राम व उसके पिता के साथ रजपुरी ग्राम सरपंच के घर जाकर सभी के साथ घटना स्थल देखा रोड किनारे हेलमेट टुटा फूटा हालत में, एक हाथ का दस्ताना, जूता, गाड़ी के आगे का मेडगार्ड पड़ा था, जिसकी पहचान कराने पर सिमरत का होना बताये, बाद सरपंच व अन्य लोगों के समक्ष मोटर सायकल को आहत एवं परिवार कों सुपुर्द किया गया। आहत सिमरत राम एक्सीडेंट की घटना पश्चात मोटरसायकल लूट की घटना होना बताया गया जिस पर आहत सिमरत राम के विरुद्ध थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 308/24 धारा 217, 281 बी.एन.एस. दर्ज कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।