जशपुर : फरसाबहार विकास खंड के 6 संकुल केंद्र में बच्चों का जन्म प्रमाण बनवाने के लिए लगाया गया शिविर
December 20, 2024जशपुर, 20 दिसंबर 24/ जिला प्रशासन के अंतर्गत सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत फरसाबहार विकास खंड के 6 संकुल केंद्र में बच्चों का जन्म प्रमाण, आय जाति निवास, बनाने के लिए शिविर लगाया है। पालकों को अपने बच्चों का अनिवार्य रूप से जन्म प्रमाण बनवाने के लिए कहा गया। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और बीईओ और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने विकास खंड में शिविर लगाकर जिन बच्चों का जन्म प्रमाण नहीं बना है। उनका शिविर में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहा है।