सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर: जशपुर जिले के डुमरटोली में विकासखण्ड स्तरीय शिविर किया गया आयोजन
December 20, 2024ग्रामवासियों को दी गई शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
जशपुर 20 दिसम्बर 2024/ सुशासन सप्ताह 2024 के आयोजन के तहत् प्रशासन गांव की ओर का कार्यक्रम के तहत् आज मनोरा विकासखण्ड के डुमरटोली में विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में उपस्थित ग्रामवासियों को शासन के विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और इन योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही ग्राम डुमरटोली के लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।
इस अवसर पर शिविर में ग्राम पंचायत सरपंच, जनप्रतिधि, जशपुर एसडीएम श्री ओंकार यादव समस्त विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी, फील्ड लेवल कर्मचारियों एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।