सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर : जशपुर के गम्हरिया में चलाया गया स्वच्छता अभियान
December 21, 2024जशपुर, 21दिसंबर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकास खंड में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर मनाया जा रहा है। इसी कढ़ी में जशपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत गम्हरिया में आज सेग्रीकेशन शेड परिसर में श्रमदान का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छता दीदी,ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव एवं ग्रामीणों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोकहित भगत स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक मदन प्रेमी ब्लॉक समन्वयक दीपक साहू और जनपद के समस्त कर्मचारी ने अपनी सहभागिता दी। और गांव को स्वच्छ और सुंदर रखने का संदेश दिया। साथ ही साथ डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए स्वच्छता दीदी एवं ग्रामीणों को को प्रेरित भी किया गया कि कचरा को इधर उधर न फेंके स्वच्छता दीदी को ही दे जिससे हमारा गांव साफ सुंदर एवं स्वच्छ बना रहे।