बेखौफ बदमाशों ने घर में मचाया कोहराम, परिवार लहूलुहान, पुलिस ने कसा शिकंजा! 1 नाबालिग सहित 8 को किया गिरफ्तार

बेखौफ बदमाशों ने घर में मचाया कोहराम, परिवार लहूलुहान, पुलिस ने कसा शिकंजा! 1 नाबालिग सहित 8 को किया गिरफ्तार

December 22, 2024 Off By Samdarshi News

मारपीट करने के साथ ही आरोपियों द्वारा घर में रखे सामान में भी किया गया तोड़फोड़

बलौदाबाजार- भाटापारा / प्रार्थी जसवंत खूंटे निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 20.12.2024 की रात्रि लगभग 01:30 बजे आरोपियान एक राय होकर मेरे घर अंदर जबरदस्ती प्रवेश किये तथा घर का दरवाजा को तोड़कर अपने पास रखे लाठी डंडा एवं धारदार वस्तु से मेरे एवं मेरे परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट कर, उन्हें गंभीर रूप से चोट पहुंचाये है। इसके साथ ही आरोपियों द्वारा घर में रखे सामान में भी तोड़फोड़ किया गया। की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 564/2024 धारा 333,296,351(2),324,115(2),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कि प्रकरण में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल 01 अपचारी बालक सहित कुल 08 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा एक राय होकर प्रार्थी एवं उसके परिवार वालों के साथ मारपीट करना एवं प्रार्थी के घर में तोड़फोड़ करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में सभी 08 आरोपियों को आज दिनांक 20.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम
1. नरेंद्र कुमार बंजारे उम्र 37 साल निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
2. जीवन बंजारे उम्र 19 साल निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
3. योगेश्वर बंजारे उम्र 20 साल निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
4. जयसिंग कौशल उम्र 35 वर्ष निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
5. भोला पाटले उम्र 19 वर्ष निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
6. राजेश भास्कर उम्र 19 साल निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
7. अर्जुन पाटले उम्र 18 साल संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर