पुलिस का एक्शन: तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाला फरार बदमाश गिरफ्तार!

पुलिस का एक्शन: तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाला फरार बदमाश गिरफ्तार!

December 22, 2024 Off By Samdarshi News

गिरफ्तार आरोपी श्याम साहू के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, आरोपी आदतन बदमाश किस्म का युवक हैं।

अम्बिकापुर/ सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आसामाजिक तत्वों एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रिजवान सिद्दीक़ी साकिन इमलीपारा अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 10/10/24 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 09/10/24 के रात अर्टिगा कार क्रमांक सीजी/15/डी एक्स/9558 में सवार युवक चीनू पंडित, श्याम सोनी एवं अन्य युवक द्वारा अर्टिगा कार से इमलीपारा मार्ग में आकर अर्टिगा कार को रोक रोक कर तलवार लहराते हुए गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मोहल्ले के लोगो को डरा धमकाकर भयभीत कर किया जा रहा था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 702/24 धारा 296, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामले में कार्यवाही करते हुए पूर्व में पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी सुधांशु राय उर्फ़ चीनू पंडित एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ही आरोपी सुधांशु राय उर्फ़ चीनू पंडित के निशानदेही पर 01 नग लोहे का तलवार जप्त किया गया था।

मामले में अग्रिम कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा फरार चल रहे आरोपी श्याम सोनी को हिरासत में लेकर पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा अपना नाम श्याम सोनी उम्र 18 वर्ष 10 माह साकिन बरेजपारा अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, आरोपी श्याम सोनी के विरुद्ध पूर्व मे भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, युवक आपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे आरक्षक अनुग्रह तिर्की सक्रिय रहे।