जशपुर: कलेक्टर ने ग्राम घुघरी और सराईटोला का किया निरीक्षण, तैयारी के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
December 22, 2024जशपुर 22 दिसंबर 24/ कलेक्टर रोहित व्यास ने विगत दिवस आगामी 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के संभावित दौरे को लेकर बगीचा विकास खंड के गांव घुघरी फरसाबहार विकास खंड के ग्राम सराईटोला का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तैयार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यकम स्थल पर पेयजल,विघुत आपूर्ति बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग की व्यस्था सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर फरसाबहार एसडीएम आर एस लाल अधिकारी और कर्मचारी सुनील गुप्ता उपस्थिति थे।