हैवानियत: महिला को जान से मारने की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, पुलिस ने दबोचा

हैवानियत: महिला को जान से मारने की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, पुलिस ने दबोचा

December 22, 2024 Off By Samdarshi News

आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल किया गया बरामद

अम्बिकापुर/ मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 21/12/24 को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 05/03/24 के दोपहर में प्रार्थिया अपने घर में अकेली थी कि उसी समय ग्राम तुरना निवासी विरेश्वर ऊर्फ भगत राजवाडे आया और घर का दरवाजा बंद कर प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देकर जबरन अनाचार किया और अपने मोबाइल से घटना का विडिओ बना लिया, घटना के बारे मे किसी को बताने पर विडियो वायरल कर देने की बात बोला एवं उक्त विडिओ वायरल करने की धमकी देकर प्रार्थिया से कई बार जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया है तथा दिनांक 17/12/24 के रात में प्रार्थिया को घर के पीछे बुलाकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया है, मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 168/24 धारा 376(2) ढ, 450, 506 बी, 384 भा. द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले के आरोपी को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी अपना नाम विरेश्वर राजवाडे पिता उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम तुरना थाना दरिमा को हिरासत में लेकर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना दिनांक को पीडिता को घर में अकेली देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थिया से जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया हैं, तथा आरोपी द्वारा घटना का विडियो वायरल कर देने की धमकी देकर लगातार कई बार जबरन दुष्कर्म करना स्वीकार किया गया हैं, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक मनोज प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ लकड़ा, आरक्षक संजय केरकेट्टा, जगेश्वर बघेल शामिल रहे।