वरिष्ठ पत्रकार श्री अश्विनी कुमार शर्मा जी का निधन, पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया शोक

वरिष्ठ पत्रकार श्री अश्विनी कुमार शर्मा जी का निधन, पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया शोक

December 23, 2024 Off By Samdarshi News

रायपुर, 23 दिसंबर/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ पत्रकार श्री अश्विनी कुमार शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री शर्मा जी ने अपने करियर में विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण सेवाएं दी और पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान बनाई। उनके निधन से पत्रकारिता क्षेत्र को एक अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा जी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और उनका कार्य पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रेरणा देने वाला रहेगा।

श्री शर्मा जी के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है, और उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।

ॐ शांति!