भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन से पूछे पांच सवाल

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन से पूछे पांच सवाल

December 23, 2024 Off By Samdarshi News

रायपुर। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पर्यटन पर आए राज्यसभा सांसद पहले इन सवालों का जवाब दें, तक कोई आरोप लगायें।

1. अपने प्रथम प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए रंजीत रंजन ने कहा था कि “नक्सली बुरे नहीं होते” क्या आज भी आप अपने बयान पर कायम हैं। क्या यह संयोग है कि नक्सल मोर्चे पर सरकार को जब भी कोई बड़ी सफलता मिलती हैं, उसी समय वे उन्हें कवर देने आ जाती हैं?

2. ⁠रंजीत जी बताएं कि छत्तीसगढ़ के लोगों का हक मारकर उन्हें जो राज्यसभा की सदस्यता मिली है, उसके साथ उन्होंने कितना न्याय किया? छत्तीसगढ़ के लोगों के कल्याण और राज्य के विकास में आपने क्या योगदान दिया?

3. रंजीत रंजन जी बताएं कि आपके दो साथी राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला व के टी तुलसी जी छत्तीसगढ़ क्यों नहीं आते हैं।

4  रंजीत जी बताएं कि छत्तीसगढ़ में जब उनकी पार्टी सत्ता में रहकर लूट, भय और भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर रही थी, तब  तीन करोड़ छत्तीसगढ़ियों के हित में उन्होंने बघेल सरकार के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाई?

5 . अंतिम सवाल कि आप महिला हैं और आपके राज्यसभा सदस्य रहते आपके कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा और अर्चना गौतम के साथ आपके ही कांग्रेस के साथियों ने दुर्व्यवहार किया। आप महिला है, जनप्रतिनिधि है, आपने उनके न्याय के लिए आवाज क्यों नहीं उठाई?