अवैध खनन रोकने गए अधिकारी पर जानलेवा हमला, आरोपी रंजीत काटले गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अवैध खनन रोकने गए अधिकारी पर जानलेवा हमला, आरोपी रंजीत काटले गिरफ्तार, भेजा गया जेल

December 24, 2024 Off By Samdarshi News

बिलासपुर/ प्रार्थी संतोष कुमार तिवारी खनिज जांच चौकी लावर द्वारा दिनांक 22.12.2024 को थाना उपस्थित आकर दिनांक 22.12.2024 रात्रि समय 12.45 am बजे खनिज जांच चौकी लावर मस्तुरी में रंजित काटले निवासी रिस्दा आकर कर्मचारियो को अश्लील गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी देने के साथ साथ खनिज जांच चौकी लावर में तोड़ फोड़ करने की रिपोर्ट पर थाना मस्तूरी में अपराध धारा 221, 296,351(2), 324(4) BNS सदर कायम कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी रंजित काटले को गिरफ्तार कर पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं 170/126,135(3) BNSS के तहत दिनांक 22/12/24 को ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।