सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अजमेर राजस्थान के 01 अन्य अंतर्राज्यीय आरोपी अमित सोनी गिरफ्तार
December 24, 2024प्रकरण में पूर्व में राजस्थान अजमेर को 02 अंतर्राज्यीय आरोपियों को किया जा चुका था गिरफ्तार
थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत सुंदर नगर स्थित प्रार्थी के सूने मकान को बनाये थे अपना निशाना।
आरोपियों को चिन्हांकित कर गिरफ्तार करने में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी. नगर पुलिस की संयुक्त टीम की रहीं महत्वपूर्ण भूमिंका।
आरोपियों के कब्जे से पूर्व में चोरी की चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 9,500/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 40,000/- रूपये किया गया है जप्त।
घटना में संलिप्त फरार आरोपी अमित सोनी को भी किया गया गिरफ्तार।
आरोपी अमित सोनी के कब्जे से कब्जे से 01 नग सोने की अंगूठी, 01 नग सोने का कंगन एवं सोने का राधा-कृष्ण लिखा हुआ लॉकेट 01 नग किया गया है बरामद।
आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 435/24 धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस. का अपराध है पंजीबद्ध।
रायपुर/ प्रार्थी डॉ. उमेश चंद तिवारी ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुंदर नगर डी.डी.नगर में रहता है तथा प्रार्थी एवं उसकी पत्नि बालाजी मेडिकल कालेज मोवा में कार्यरत है। दिनांक 09.11.2024 को सुबह करीबन 08ः30 बजे दोनांे अपने घर में ताला लगाकर अस्पताल चले गये थे, शाम लगभग 07ः00 बजे दोनों घर वापस आकर देखे तो बाहर के मेन गेट का लॉक लगा हुआ था। मेन गेट का लॉक खोलकर अंदर जाकर देखे तो अंदर के दरवाजे का मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, दरवाजा खुला हुआ था तथा अंदर प्रवेश करने वाले दरवाजे का ताला भी टूटा हुआ था कमरे की लाइट जल रही थीं। हाल का सामान फैला हुआ था तथा बेड रूम में रखें तीनों आलमारी का समान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था तथा दूसरे कमरे में रखें आलमारी का सामान भी अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था एवं आलमारियों में रखा सोने, चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारियों का लॉक तोड़कर आलमारियों में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 435/24 धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर.पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, थाना प्रभारी डी. डी. नगर तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी. नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी व उसकी पत्नि से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल के आसपास के व्यक्तियों से भी पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। घटना स्थल निरीक्षण के दौरान चोरी की घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बाहरी गिरोह को फोकस करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही अज्ञात आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी को चिन्हांकित करते हुये आरोपियों को राजस्थान अजमेर के केकड़ी में लोकेट किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम को राजस्थान अजमेर रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अजमेर केकड़ी में पहंुचकर आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपी महावीर बगरिया तथा कैलाश बगरिया को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
आरोपी महावीर बगरिया तथा कैलाश बगरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 9,500/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड में लेकर एक अन्य आरोपी की तलाश करने टीम राजस्थान कंकड़ी गयी, जहां एक अन्य आरोपी अमित सोनी पिता बघराज सोनी, उम्र 34 वर्ष पता पुरानी चौक केकड़ी, राजस्थान को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 नग सोने की अंगूठी, 01 नग सोने का कंगन एवं सोने का राधा-कृष्ण लिखा हुआ लॉकेट 01 नग बरामद किया गया है।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी संजय बगरिया, महेन्द्र बगरिया घटना दिनांक से फरार है. जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी 01. महावीर बगरिया पिता भुवान बगरिया उम्र 55 साल निवासी मोटला थाना सावर जिला केकड़ी अजमेर राजस्थान। 02. कैलाश बगरिया पिता छीतर बगरिया उम्र 24 साल निवासी मोटला थाना सावर जिला केकड़ी अजमेर राजस्थान। 03. अमित सोनी पिता बघराज सोनी उम्र 34 साल निवासी पुरानी चौक, केकड़ी, राजस्थान
कार्यवाही में निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी डी.डी. नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, महेंद्र सिंह राजपूत, कुलदीप द्विवेदी, उपेंद्र कुमार यादव तथा आर. महिपाल सिंह, किसलय मिश्रा, संदीप सिंह, अजय चौधरी, प्रवीण मौर्य, टीकम साहू, अभिषेक सिंह, विकास क्षत्री एवं थाना डी.डी. नगर सउनि. पुसऊ राम धरमवंशी, आर. सुदर्शन राजपूत व हेमंत पटेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।