दुपहिया वाहन चोरी के 03 मामले में पुलिस को मिली सफलता, शातिर चोर गिरफ्तार
December 24, 2024थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी की गई कुल 03 नग दुपहिया वाहन किया गया बरामद
आरोपी पूर्व में दुपहिया वाहन चोरी एवं अन्य चोरी के मामलो के चालान हो चुका हैं, आरोपी आदतन अपराधी किस्म का युवक हैं।
अम्बिकापुर/ प्रार्थी रंधीर ठाकुर साकिन दर्रीडीह जीवन ज्योति हॉस्पिटल के पास थाना मणीपुर द्वारा दिनांक 21/11/24 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 21/11/24 को प्रार्थी प्रतिदिन की भाती अपने पल्सर मोटरसायकल क्रमांक सीजी/13/ ए. एन./5542 कों अपने आँगन मे खड़ा किया था जो 21/11/24 कों देर रात 2:00 बजे देखने पर अपना मोटरसायकल आँगन मे खड़ा देखा था लेकिन सुबह 6:00 बजे उठकर देखा तो प्रार्थी का मोटरसायकल अपने खड़ा किये हुए स्थान पर नही था,जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया हैं।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 359/24 सदर धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दूसरे प्रकरण में दिनांक 21/07/24 को प्रार्थी अभिषेक कुमार गुप्ता साकिन गुदरी बाजार अम्बिकापुर थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06/07/24 को प्रार्थी के घर के सामने से हौंडा स्कूटी क्रमांक सीजी/15/डी एफ/ 3704 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं।
मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 503/24 धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था, तीसरे प्रकरण में दिनांक 14/06/24 को प्रार्थी अमित सिंह साकिन नमनाकला गांधीनगर द्वारा थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14/06/24 को प्रार्थी के घर के पोर्च से टीवीएस जुपिटर स्कूटी क्रमांक सीजी/15/डी जे / 6064 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 351/24 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा दुपहिया वाहन चोरी के मामलो में पुलिस टीम को त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गये हैं, इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया,प्राप्त फूटेज के अवलोकन पश्चात आरोपी की पहचान कर गिरफ़्तारी हेतु पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश पुलिस टीम को मामले के आरोपी के सम्बन्ध में मुखबीर सुचना प्राप्त हुई थी।
पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दुपहिया वाहन चोरी के मामले में शामिल आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम रामेश्वर उर्फ़ अत्ता दास उम्र 25 वर्ष साकिन हर्राटिकरा थाना जयनगर जिला सूरजपुर हाल मुकाम जोगीबांध थाना मणीपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर जीवन ज्योति हॉस्पिटल के पास से प्रार्थी के मकान से पल्सर मोटरसायकल दुपहिया वाहन चोरी करने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, एवं आरोपी से अग्रिम पूछताछ करने पर 02 अन्य दुपहिया वाहन गुदरीबाजार एवं नमनाकला से चोरी करना स्वीकार किया गया।
आरोपी के निशानदेही पर कुल 03 नग दुपहिया वाहन बरामद किया गया हैं, आरोपी द्वारा दुपहिया वाहन चोरी करने की घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, आरोपी पूर्व में भी दुपहिया वाहन चोरी एवं अन्य चोरी के मामलो के चालान हो चुका हैं, आरोपु आदतन किस्म का युवक हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक बबलू कुजूर, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह आरक्षक उमाशंकर साहू,अतुल शर्मा ,कुश सोनी, इम्तियाज़ खान थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक अजय पांडे थाना गांधीनगर से प्रधान आरक्षक मुकेश गुप्ता आरक्षक हरि सिंह सक्रिय रहे।