एनएसएस और जय हो के स्वयंसेवकों ने वीर बाल दिवस : कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, सामाजिक मुद्दों पर चर्चा और जागरूकता पर विचार-विमर्श

एनएसएस और जय हो के स्वयंसेवकों ने वीर बाल दिवस : कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, सामाजिक मुद्दों पर चर्चा और जागरूकता पर विचार-विमर्श

December 26, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर/ शासकीय संत रामेश्वर गहिरा गुरुजी महाविद्यालय बगीचा में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन तिग्गा के नेतृत्व में तथा स्वयं सेवी शालिनी गुप्ता के मार्गदर्शन में साहिबजादों की शहीदी दिवस पर एन एस एस एवं जय हो के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर वीरों को श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेवकों ने अपनी प्रतिभाओं का बखूबी प्रदर्शन किया.

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अल्फा तिग्गा द्वितीय स्थान पर बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा आराधना पैकरा तथा तृतीय स्थान बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा साक्षी रानी को प्राप्त हुआ. कार्यक्रम के दूसरे कालखंड में जय हो स्वयंसेवकों तथा एनएसएस स्वयंसेवकों ने कई सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया तथा आगे की कार्य योजना बनाई.

इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एल्यूमिनी शालिनी गुप्ता के द्वारा किया गया. शालिनी मेम ने जागरूकता से संबंधित कई पहलुओं पर अपना विचार व्यक्त किया उन्होंने बॉडी शेमिंग एवं पढ़ाई का कोना विषय पर भी अपनी बात रखी. महाविद्यालय की लाइब्रेरी प्रभारी गीतांजलि शर्मा ने बाल विवाह की कुरीतियों को उजागर किया. स्वयंसेवक पंकज यादव ने भी मानव तस्करी पर अपना विचार प्रस्तुत किया. कार्यक्रम बहुत ही प्रेरणादायक रहा डॉ राजीव रंजन तिग्गा ने कहा कि एन एस एस तथा जय हो के एक साथ आने से सामाजिक चुनौतियों का सामना करना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है.

कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुरेंद्र पैकरा एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं जय हो के स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही.