जशपुर : एसआईएस के पांच जवानों को दिया गया प्लेसमेंट लेटर, जवानों का एसआईएस यूनिट चेन्नई के लिए हुआ चयन
December 27, 2024जशपुर 27 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण देकर योग्य कुशल बनाया जा रहा है और प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी कड़ी में कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने आज एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर के 5 जवानों को परीक्षणरत प्लेसमेंट लेटर प्रदान किया गया। इन जवानों का एसआईएस यूनिट चेन्नई के लिए चयन हुआ है। जहां 32 हजार रुपए मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।