गौठानों को किसानों ने दिया 7 लाख 32 हजार 886 क्विंटल पैरा दान

January 22, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर राज्य के किसान भाईयों ने गौठानों में गोधन के चारे की व्यवस्था के लिए अब तक 7 लाख 32 हजार 886 क्विंटल पैरा दान किया है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के किसान भाईयों से बीते दिनों गौठानों को पैरादान करने और खेतों में पराली न जलाने की अपील की थी। उन्होंने किसानों के नाम जारी अपील में कहा था कि पशुधन के लिए गौठानों में सूखे चारे का पर्याप्त प्रबंध हो सके, इसके लिए धान की कटाई के बाद खेतों में पैरा को जलाने की बजाय अपने गांव की गौठान समिति को पैरा-दान करें। इससे गोधन के लिए चारे का इंतजाम करने में समितियों को आसानी होगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अपील पर गोधन के चारे के लिए किसानों द्वारा पैरा दान किया जा रहा है। अब तक 7 लाख 32 हजार 886 क्विंटल से अधिक पैरा गौठानों में दान के माध्यम से संग्रहित किया गया है। जिसका मूल्य 200 रूपए प्रति क्विंटल के मान से लगभग 20 करोड़ रूपए है। इसके अलावा गौठानों में पशुओं के लिए हरे चारे के इंतजाम के लिए हाईब्रिड नेपियर ग्रास का रोपण एवं अन्य चारे की बुआई भी की गई है।