अज्ञात महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…!

अज्ञात महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…!

December 28, 2024 Off By Samdarshi News

रायपुर : दिनांक 08 सितंबर 2024 को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पुजारी पार्क के पास स्थित ऑटो डील के सामने चारपहिया वाहन में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। जिस पर थाना कोतवाली में मर्ग रिपोर्ट दर्ज किया गया।  मर्ग जांच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म होने एवं चोट लगने से मृत्यु होना लेख करने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 345/24 धारा 103, 3(5), 64 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

हत्या की घटना को डॉ. लाल उमेन्द सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली सुधांशु बघेल को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा घटना-स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर हत्या के सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुये अज्ञात आरोपियों की पतासाजी संबंधी जानकारियां जुटाना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में तथा मृतिका के संबंध में आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया, साथ ही टीम के सदस्यों द्वारा घटना-स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर मुखबीर भी लगाया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों के दौरान घटना-स्थल के पास दोपहिया वाहन में दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में उपयोग हुए दोपहिया वाहन की जानकारी एकत्र करने के साथ-साथ मुखबीर एवं तकनीकी विश्लेषण कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुरानी बस्ती निवासी सिद्धार्थ दीप उर्फ उड़चंद की पतासाजी कर पकड़ कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त घटना को अपने साथी दाउद दीप के साथ मिल कर अंजाम देना स्वीकार किया गया है।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन एवं अन्य आलाजरब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

Advertisements