CG : मंत्रिपरिषद की बैठक 30 दिसम्बर को, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में होगी आयोजित
December 29, 2024रायपुर, 29 दिसम्बर 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक 30 दिसम्बर को अपराह्न 3.30 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य सरकार के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मंत्रीगण और अधिकारियों की उपस्थिति में होने वाली बैठक के फैसलों से प्रदेश की विकास योजनाओं और नीतियों पर असर पड़ने की संभावना है।