यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही : 93 वाहन चालकों से कुल 68000/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल.
December 30, 2024अत्यधिक तीव्र गति से वाहन चलाने पर 21 वाहन चालकों से 23000/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल.
मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर दुपहिया वाहन चलाये जाने के मामले में 02 वाहन चालकों से 14000/- समन शुल्क किया गया वसूल.
फ़ोन में बात करते हुए वाहन चलाने वाले 06 वाहन चालकों से 1800/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल.
बिना पूर्ण दस्तावेज के वाहन चलाने वाले 07 वाहन चालकों से 2100/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल.
अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में कल दिनांक को यातायात पुलिस एवं थाना चौकी पुलिस टीम द्वारा द्वारा चेकिंग के दौरान अत्यधिक तीव्र गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर दुपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, फ़ोन में बात करते हुए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना पूर्ण दस्तावेज के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों सहित अन्य यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 93 वाहन चालकों से 68000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।
कार्यवाही के दौरान अत्यधिक तीव्र गति से वाहन चलाये जाने पर कुल 21 वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए 23000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर दुपहिया वाहन चलाये जाने के मामले में 02 वाहन चालकों से 14000/- समन शुल्क वसूल किया गया हैं, फ़ोन में बात करते हुए वाहन चलाने वाले 06 वाहन चालकों से 1800/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, बिना पूर्ण दस्तावेज के वाहन चलाने वाले 07 वाहन चालकों से 2100/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं एवं अन्य दीगर प्रकरणों में कुल 12 वाहन चालकों से 7500/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।
सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं। सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि आम नागरिक यातायात के नियमों का पालन करें, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक विजय केवर्त, प्रधान आरक्षक नीरज पाण्डेय, प्रधान आरक्षक जितेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक विमल सिंह, आरक्षक इंद्रप्रताप सिंह सक्रिय रहे।