थाना चकरभाठा पुलिस की कार्यवाही : चोरी गये अलग अलग दो प्रकरण में तांबे का तार एवं दो नग बैटरी एवं अन्य सामान के साथ दो आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार.

थाना चकरभाठा पुलिस की कार्यवाही : चोरी गये अलग अलग दो प्रकरण में तांबे का तार एवं दो नग बैटरी एवं अन्य सामान के साथ दो आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार.

December 30, 2024 Off By Samdarshi News

आरोपी – (1) रूपेश साहू पिता धनुष राम साहू उम्र 24 साल, (2) देवेंद्र गोड पिता सोमवार सिंह गोड़ उम्र 19 साल साकिन मन्नाडोल तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.., (3)  एक विधि से संघर्षरत बालक.

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रोमहर्ष शर्मा निवासी रॉयल एलिजेन्स कालोनी बोदरी चकरभाठा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 14 दिसंबर 2024 को कोई अज्ञात चोर के द्वारा घर के अंदर प्रवेश कर नल, गिफ्ट समान, डिनर सेट  एवं अन्य सामान को चोरी कर ले गया है एवं प्रार्थी कोमल प्रसाद भोई निवासी पटेल मोहल्ला तोरवा द्वारा दिनाँक 28 दिसंबर 2024 को सत्या सर्विसिंग सेंटर ट्रांसपोर्ट नगर चकरभाठा से अज्ञात चोर के द्वारा तांबा तार मशनिरी समान,  बैटरी एवं अन्य समान चोरी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।