थाना चकरभाठा पुलिस की कार्यवाही : चोरी गये अलग अलग दो प्रकरण में तांबे का तार एवं दो नग बैटरी एवं अन्य सामान के साथ दो आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार.
December 30, 2024(1) अपराध क्रमांक 547/24 धारा 331(3) 305, 3(5) बीएनएस
(2) अपराध क्रमांक 556/24 धारा 331(4) 305 , 3(5) बीएनएस
जप्ती – जुमला कीमत 60000/- हजार रूपये करीबन.
आरोपी – (1) रूपेश साहू पिता धनुष राम साहू उम्र 24 साल, (2) देवेंद्र गोड पिता सोमवार सिंह गोड़ उम्र 19 साल साकिन मन्नाडोल तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.ग., (3) एक विधि से संघर्षरत बालक.
बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रोमहर्ष शर्मा निवासी रॉयल एलिजेन्स कालोनी बोदरी चकरभाठा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 14 दिसंबर 2024 को कोई अज्ञात चोर के द्वारा घर के अंदर प्रवेश कर नल, गिफ्ट समान, डिनर सेट एवं अन्य सामान को चोरी कर ले गया है एवं प्रार्थी कोमल प्रसाद भोई निवासी पटेल मोहल्ला तोरवा द्वारा दिनाँक 28 दिसंबर 2024 को सत्या सर्विसिंग सेंटर ट्रांसपोर्ट नगर चकरभाठा से अज्ञात चोर के द्वारा तांबा तार मशनिरी समान, बैटरी एवं अन्य समान चोरी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना से टीम तैयार कर ACCU के स्टॉफ के सहयोग से अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल मशरूका के पता साजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर थाना चकरभाठा एवं ACCU के स्टॉफ द्वारा चोरी गये मशरूका जप्त कर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक ओ. पी. कुर्रे, सहायक उपनिरीक्षक जीवन जायसवाल, प्रधान आरक्षक अमर चन्द्रा, प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह, आरक्षक राम कुमार बघेल, आरक्षक सतपुरान जांगडे, आरक्षक भागवत चन्द्राकर, आरक्षक योगेंद्र खूंटे एवं ACCU स्टॉफ का विशेष योगदान रहा.