जशपुर जिले के पत्थलगांव में घर-घर जाकर बनया जा रहा आयुष्मान वय वंदना कार्ड

जशपुर जिले के पत्थलगांव में घर-घर जाकर बनया जा रहा आयुष्मान वय वंदना कार्ड

January 2, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर 02 जनवरी 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार आज पत्थलगांव विकासखण्ड क्षेत्र में घर-घर भ्रमण 70 प्लस हितग्राहियों का ‘‘आयुष्मान वय वंदना‘‘ कार्ड बनाया जा रहा है।

विदित हो कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को लाभ देने ‘‘आयुष्मान वय वंदना‘‘ का शुभारंभ हुआ है। योजना अंतर्गत 5 लाख तक निःशुल्क इलाज किए जाने का प्रावधान है। इसी तारम्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ दिए जाने हेतु सतत रूप से कार्ड बनाने का कार्य जारी है।