सूरजपुर पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान : ड्रंक एंड ड्राईव पर की जा रही कार्यवाही.

सूरजपुर पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान : ड्रंक एंड ड्राईव पर की जा रही कार्यवाही.

January 2, 2025 Off By Samdarshi News

सूरजपुर : जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर गुरूवार 2 जनवरी 2025 को जिले के थाना-चौकी व यातायात पुलिस के द्वारा अपने क्षेत्र के प्रमुख स्थानों, चौक-चौराहों व फिक्स प्वाइंट कुल 21 स्थानों पर वाहन चेकिंग की जा रही है।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों के द्वारा ड्रंक एंड ड्राईव, बिना हेलमेट, दो पहिया वाहन में तीन सवारी एवं चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट लगाने वालों की चेकिंग की जा रही है और यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दी जा रही है। सूरजपुर पुलिस का यह चेकिंग अभियान नियमित तौर पर जारी रहेगा।