एसपी जशपुर का वार्षिक निरीक्षण : रक्षित केंद्र में परेड की सलामी, उत्कृष्ट जवानों का सम्मान, लापरवाही पर फटकार, और समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश
January 3, 2025परेड के दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवानों को नगद ईनाम से पुरस्कृत किये
जशपुर रक्षित केंद्र के वाहन शाखा, आर्म्स शाखा, स्टोर शाखा एवं अन्य शाखाओं का किए निरीक्षण
रिकार्ड संधारण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों को लगाई फटकार
पुलिस दरबार लगाकर अधिकारी/कर्मचारियों की सुनी गई गुजारिश, समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु दिए निर्देश
जशपुर/ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा आज दिनांक 03.01.2025 को रक्षित केन्द्र जशपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र जशपुर में परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारीयों के टर्नआउट का निरीक्षण एवं टोलीवार परेड कराया गया। परेड में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। परेड में कुल 119 अधि./कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
वार्षिक निरीक्षण दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र के वाहन शाखा का विधिवत निरीक्षण किया गया। जिसमें शासकीय वाहनों की अद्यतन स्तिथि, रख-रखाव एवं लागबुक सहित उनके दस्तावेजों का विस्तृत अवलोकन किए। अवलोकन दौरान रिकार्ड संधारण में त्रुटियां/कमियां पाए जाने पर यथाशीघ्र रिकार्ड संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया। बीपी सहित अन्य मौजूद वाहनों को सही हालत में रखने हेतु रक्षित निरीक्षक एवं वाहन शाखा प्रभारी को सख्त निर्देश दिए।
इसके पश्चात् रक्षित केंद्र के स्टोर शाखा का निरीक्षण कर शाखा में रखे सामग्रियों के रख-रखाव एवं सही समय पर जवानों को वितरण हेतु निर्देश दिए एवं अन्य उपयोगी उपकरणों को समय-समय पर मरम्मत कराने एवं मेंटेन रखने हेतु निर्देश दिए, साथ ही आम्र्स शाखा का भी निरीक्षण कर हथियारों को सुरक्षित रखने तथा नियमित रूप से साफ सफाई व मेंटेन रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
दरबार में अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए सुनी गई उनकी समस्या।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे द्वारा पुलिस दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए उनके द्वारा उनकी समस्याएं सुनी गई। इस दौरान अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा मेडिकल निकाल, आवास जैसे अपनी समस्याओं को पेश किया। उनके समस्या का निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए। दरबार के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन मे अधिकारी/कर्मचारियों को जनता के बीच संवेदनशील रहकर कार्य करने, स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखे, फिजीकली फिट रहने, नशे से दूर रहने एवं अपने शौक को पूरा करने की बात कही।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक (बालक विरूद्ध अपराध अन्वेषण शाखा) श्रीमती मंजूलता बाज, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।