जशपुर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के आरक्षण कार्यवाही हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
January 3, 2025जशपुर 03 जनवरी 2024/ त्रिस्तरीय पंचायतों के लिये जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही 08 जनवरी 2024 को प्रातः 11.00 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न होगा।
कलेक्टर रोहित व्यास ने आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिसके तहत् अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ में उप संचालक पंचायत सुश्री कुसुम बड़ा, उप संचालक समाज कल्याण श्री तिलकेश प्रसाद भावे, जिला अंकेक्षण पंचायत श्री परतेश्वर साय पैंकरा, उप संचालक पंचायत विभाग के लिपिक श्री अर्क किस्पोट्टा एव भृत्य श्री ईश्वर चौहान की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण की कार्यवाही 08 जनवरी 2024 को प्रातः 11.00 बजे से संबंधित जनपद पंचायत मुख्यालय बगीचा, पत्थलगांव, फरसाबहार, कुनकुरी एवं जशपुर सभाकक्ष में सम्पन्न होगा। उक्त पदों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने हेतु संबंधित अनुभाग के एसडीएम को नोडल अधिकारी एवं तहसीलदार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके साथ संबंध जनपद पंचायत के जनपद सीईओ, प्र.वरि.आं.ले.परी एवं करा. अधिकारी, सहा. आं.ले.परी एवं करा. अधिकारी, लिपिक और भृत्य की भी ड्यूटी लगाई गई है।