राजस्व पटवारी संघ के तहसील इकाई बगीचा का निर्वाचन संपन्न : रितेश गुप्ता बने अध्यक्ष.
January 3, 2025जशपुर : राजस्व पटवारी संघ जिला जशपुर के तहसील इकाई बगीचा का निर्वाचन आज संपन्न हुआ। जिसमें तहसील अध्यक्ष रितेश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष पीतांबर साहनी, उपाध्यक्ष मधुमंजरी, तहसील सचिव विजय पैंकरा, कोषाध्यक्ष सुशील पैंकरा को सर्व सम्मति से चुना गया।
इस अवसर पर दाताराम पैंकरा, कुलदीप गुप्ता, अजय पैंकरा, अनिल मिंज, जितेंद्र ठाकुर, अमरूस तिर्की, फुलजेंसिया टोप्पो, प्रतिभा चौराठे, विजेता गुप्ता, शरीता यादव, रेशमा तिर्की, सोनम टोप्पो, आशीष खेस उपस्थित थे।