सार्वजनिक स्थल में चाकू लहराकर लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर.

सार्वजनिक स्थल में चाकू लहराकर लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर.

January 5, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह (भापुसे) द्वारा रायपुर में अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 04 जनवरी 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि रामकुण्ड शाकम्भरी मंदिर सत्यम नेताम पिता केशव नेताम नामक व्यक्ति सार्वजनिक जगह पर चाकू लहराकर लोगो को डरा धमका रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) रायपुर, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रायपुर श्री अमन कुमार झा (भापुसे) के मार्गदर्शन अनुसार इस सूचना पर तत्काल थाना आजाद चौक से टायगर वन स्टॉफ आरक्षक भोजराज सोनवानी थाना आजाद चौक के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी सत्यम नेताम पिता केशव नेताम उम्र 23 साल पता रामकुंड रायपुर को पकड़ा गया तथा उसके कब्जे से बटनदार चाकू जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 07/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।