सरगुजा : गृहभेद कर महिला से दुष्कर्म…वीडियो वायरल करने की धमकी पर पुलिस की कड़ी कार्यवाही…आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में.

सरगुजा : गृहभेद कर महिला से दुष्कर्म…वीडियो वायरल करने की धमकी पर पुलिस की कड़ी कार्यवाही…आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में.

January 5, 2025 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 03 जनवरी 2025 को चौकी रघुनाथपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घटना दिनांक 18 फरवरी 2024 को प्रार्थिया के परिवार के सभी लोग जल चढ़ाने गये थे, प्रार्थिया घर पर अकेली थी। रामनाथ दास प्रार्थिया को अकेली पाकर रात में घर आकर प्रार्थिया से जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया और घटना समय का रामनाथ दास अपने मोबाइल से फोटो विडिओ बना लिया और आरोपी उक्त विडिओ को वायरल करने की धमकी देकर माह मई 2024 तक कई बार प्रार्थिया से जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया हैं। प्रार्थिया लोक लज्जा के करण किसी को घटना की जानकारी नही दी थी। लेकिन अब आरोपी उक्त विडिओ को अन्य अन्य व्यक्ति को दिखा कर विडिओ वायरल करने की धमकी दे रहा हैं। जब प्रार्थिया के पति और बेटा रामनाथ को उक्त कृत्य करने से मना किये तो आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा हैं। मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना लुन्ड्रा, चौकी रघुनाथपुर में अपराध क्रमांक 03/25 धारा 450, 376 (2) (एन), 506, 509(ख) भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी रामनाथ दास को उसके सकुनत से पकड़ कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम रामनाथ दास उम्र 45 वर्ष साकिन जरहाडीह डढोंलीपारा चौकी रघुनाथपुर थाना लुन्ड्रा का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया।  पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।