चकरभाठा पुलिस ने मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार… मोटर सायकल को जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया गया पेश.

चकरभाठा पुलिस ने मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार… मोटर सायकल को जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया गया पेश.

January 6, 2025 Off By Samdarshi News

नाम आरोपी –

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजूदास मानिकपुरी पिता स्व. श्रवणदास मानिकपुरी उम्र 45 वर्ष निवासी कीर्ति नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 21 नवंबर 2024 के शाम 06:00 अपने मोटर सायकल यामहा R15 क्रमांक CG 10 BV 7975 से अपने गांव ग्राम कड़ार तालाब के पास गया था, जहां ज्यादा नशा होने के कारण अपने घर ना जाकर अपना मोटर सायकल को वही तालाब के पास खड़ी कर सो गया था। कुछ देर बाद उठा तो देखा प्रार्थी का मोटर सायकल वहां नहीं था, आसपास अपने मोटर सायकल यामहा का पता तलाश किया नहीं मिला, मोटर सायकल यामहा R15 क्रमांक CG 10 BV 7975 कीमती करीबन 02 लाख रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना चकरभांठा में उक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया।

विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मोटर सायकल सिलतरा में काम करने वाला एक व्यक्ति रखकर चला रहा है, सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देशन एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर दबिश दिया गया। उस व्यक्ति के कब्जे से मोटर सायकल मिला, जिसे एवं उनके साथियों को थाना लाकर पुछताछ किया गया। आरोपी आशिष उर्फ गोल्डी तथा प्रकाश यादव दोनों निवासी ग्राम टेकारी मस्तूरी द्वारा दिनांक 21 नवंबर 2024 को शाम घटना-स्थल से मोटर सायकल चोरी करना तथा खेमचंद उर्फ राहुल दिनकर निवासी कुरेली बिल्हा के पास बिक्री करना बताये। आरोपी खेमचंद्र उर्फ राहुल दिनकर के कब्जे से मोटर सायकल यामहा R15 क्रमांक CG 10 BV 7975 कीमत करीबन 02 लाख रूपये को जप्त कर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।