जशपुर में ‘राजस्व मितान’ का असर: टोल फ्री नंबर से 20 से अधिक आवेदकों की समस्याओं का समाधान, सीमांकन और नामांतरण हुआ आसान!
January 6, 2025जारी टोल फ्री नंबर 07763-299077 पर अब तक 20 से अधिक लोगों को मिला लाभ
मुख्यमंत्री श्री साय ने सलियाटोली में आयोजित अटल सुशासन समारोह के अवसर पर राजस्व मितान का किया था शुभारंभ
जशपुर, 06 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर कुनकुरी के सलियाटोली में आयोजित अटल सुशासन समारोह के अवसर पर जशपुर जिले में राजस्व से संबंधित समस्या और शिकायत के निवारण के लिए राजस्व मितान का शुभारंभ किया था। इसके तहत आवेदकों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 07763-299077 नंबर जारी किया गया है। सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण, डायवर्सन से संबंधित समस्या या किसी प्रकार की जानकारी के लिए लोग इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं।
राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 20 से अधिक आवेदकों ने इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर इसका लाभ प्राप्त किया है। राजस्व मितान के माध्यम से आवेदक को सामान्य जानकारियों को तत्काल प्रदान किया जा रहा है। आवेदकों की शिकायत एवं अन्य समस्याओं को दर्ज करते हुए उनके समाधान हेतु टोकन नंबर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित राजस्व अधिकारी को अवगत किया जाएगा। संबंधित राजस्व अधिकारी आवेदक की समस्या को समय सीमा में निराकृत करेगा। राजस्व मितान आवेदक/ शिकायतकर्ता एवं राजस्व न्यायालय के बीच समन्वयक के रूप में कार्य संपादित करेगा। इसके अलावा समय-समय पर टोकन नंबर के द्वारा फीडबैक के माध्यम से जानकारी की भी सुविधा प्रदान किया जाएगा।