पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा थाना/चौकी के गुम इंसान दस्तयाबी हेतु गठित टीम प्रभारियों का मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया

January 24, 2022 Off By Samdarshi News

लंबित अपराध के निराकरण एवं विवेचना के संबंध में उपस्थित विवेचकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देश दिये गये

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा थाना/चौकी के गुम इंसान दस्तयाबी हेतु गठित टीम प्रभारियों का कार्यालय में दिनांक 23.01.2022 को मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिले में गुम इंसान की कुल संख्या 397 है, जिसमें से 57 को दस्तयाब किया जा चुका है। दस्तयाबी हेतु लंबित गुम इंसान की अभियान चलाकर दस्तयाबी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

थानों में अनावश्यक रूप से लंबित गुम इंसान की बारीकी से समीक्षा कर फाईल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कुछ गुम इंसान जो बाहर हैं उनसे वीडियो कॉल के माध्यम से चर्चा कर दस्तयाबी की कार्यवाही करें एवं इसकी सूचना परिजनों को देवें।

थाना/चौकी में दर्ज ऐसे गुम इंसान हो विगत 07-08 सालों से लंबित हैं, उन मामलों में धारा 107, 108 साक्ष्य अधिनियम् के तहत् कार्यवाही कर गुम इंसान की पतासाजी बंद कर प्रकरण में फाईल की कार्यवाही कराया जावे एवं पंचनामा तैयार कर डी.सी.आर.बी. शाखा में भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

ऐसे गुम इंसान जो मृत हो गये हैं, उनका फौती/मृत्यू प्रमाण पत्र प्राप्त कर गुम इंसान फाईल बंद कर निराकरण करावें। पुलिस टीम को गुम इंसान की दस्तयाबी मौके पर जाकर करना है एवं परिजनों/वारिसानों को अवगत कराकर छोड़ देना है। गुम इंसान की दस्तयाबी पश्चात् सभी प्रकरण का इन्द्राज थाना/चौकी में रखे रजिस्टर में अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। मीटिंग में उपस्थित विवेचकों को अपराध की विवेचना कार्यवाही बारीकी से करने हेतु निर्देशित किया गया, एवं प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने हेतु निर्देशित किया गया।

मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, रीडर, डी.सी.आर.बी. शाखा प्रभारी एवं विभिन्न थाना/चौकी के विवेचक उपस्थित थे।