राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 : अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सडक सुरक्षा) छत्तीसगढ़ द्वारा सारथी दिवस में वाहन चालकों का सम्मान.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 : अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सडक सुरक्षा) छत्तीसगढ़ द्वारा सारथी दिवस में वाहन चालकों का सम्मान.

January 7, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर : अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सडक सुरक्षा) छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 01 जनवरी  से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में दिनांक 24 जनवरी 2025 को ‘‘सारथी सम्मान’’ कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में ऐसे वाहन चालक जिनका व्यवहार/आचरण उत्तम हों, यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान न हुआ हो, जिनसे सडक दुर्घटना न हुई हो, वाहन चलाते समय नशा न करते हों, वाहनों का बेहत्तर रख-रखाव करते हों, सडक दुर्घटना में घायलों की मदद की हो एवं यातायात नियमों की बेहत्तर जानकारी हो, का सम्मान किया जावेगा।

देश प्रदेश की विकास यात्रा में वाहन सारथियों द्वारा सतत् यात्री/सामग्री परिवहन से सक्रिय सहभागिता की मान्यता एवं प्रेरणा स्वरूप आयोजित इस कार्यक्रम में समस्त शासकीय/अशासकीय/व्यवसायिक/निजी संस्थानों सहित व्यक्तिगत वाहनों में संलग्न उत्तम वाहन चालकों के सम्मान के साथ उनके आत्म विश्वास अभिवृद्धि एवं भविष्य में नियमों के अनुपालन से सड़क सुरक्षा के लिये प्रेरित किये जाने की मंशा है।

राज्य स्तर के शासकीय/अशासकीय/व्यावसायिक/निजी संस्थानों से उत्कृष्ट सारथियों (वाहन चालकों) से दिनांक 15 जनवरी 2025 तक अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) छत्तीसगढ़ के ईमेल – road-safetyla@cg.gov.in में प्रस्ताव आमंत्रित है। जिला स्तर पर क्षेत्रीय/जिला परिवहन अधिकारियों/यातायात प्रभारियों को नामांकन प्रेषित किये जा सकेंगे।