सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

January 7, 2025 Off By Samdarshi News

आरोपी 01. ओमप्रकाश करियारे उम्र 49 साल, 02. जामबाई करियारे उम्र 42 साल दोनों  निवासी साकिन ग्राम जगमहंत थाना नवागढ़ हाल मुकाम अटल आवास जांजगीर के विरुद्ध धारा 331(4), 306 (ए), 3/5 बी. एन. एस. के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।

जांजगीर-चांपा/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23/12/24 को प्रार्थी अपने परिवार सहित अम्बिकापुर चला गया था। वापस दिनांक 04/01/25 को दोपहर अपने घर आया तो देखा कि मकान के अन्दर समान बिखरा पड़ा था, आलमारी से साड़ी, ब्लाऊज, आर्टिफिसियल गहने, चूडी, गले का हार, कान की बाली तथा सोने का चैन, कान की बाली, अंगूठी बच्चों की मुल्लक में रखे चिल्हर पैसे को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद कर विवेचना में किया गया।

दौरान विवेचना संदेही ओमप्रकाश करियारे निवासी जगमहंत को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया जिसके मेमोरेण्डम में प्रार्थी के घर में चोरी करना तथा सामान को लाकर अपने पत्नि को देना तथा कुछ पैसे को खर्च करना स्वीकार किया। महिला आरोपी से पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम में चोरी किये सामान कपड़े आदि को अलमारी में रखना तथा पैसा व जेवर को अपने पति को रखना स्वीकार करना, आरोपियों के कब्जे से आर्टिफियल गहना, सोने, चांदी का गहने, नगदी 1093 रूपये, कपड़ा, साडी, ब्लाउज, सूट, पैजामा, चूनरी जुमला कीमती 80 हजार रुपए को बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 07.01.2025 को  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर एवम थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।