जशपुर: जिले के सभी महाविद्यालयों में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर, छात्रों को उद्योग स्थापना के लिए मिलेगी तकनीकी जानकारी

जशपुर: जिले के सभी महाविद्यालयों में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर, छात्रों को उद्योग स्थापना के लिए मिलेगी तकनीकी जानकारी

January 9, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर 08 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिले के सभी महाविद्यालयों में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर आयोजन हेतु समय-सारणी का निर्धारित किया गया है। शिविर के माध्यम से नये उद्यमियों-छात्रों को नवीन उद्योग स्थापना हेतु तकनीकी जानकारी प्रदान किया जाएगा। 

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्यमिता जागरूकता शिविर के लिए निर्धारित तिथि अनुसार शासकीय राम.भ.राय.एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में 08 जनवरी 2025 को 1.00 बजे से शिविर का आयोजन किया गया। इसी प्रकार शासकीय बाला साहब देशपाण्डे महाविद्यालय एवं अशासकीय लोयला महाविद्यालय कुनकुरी में 10 जनवरी, शासकीय विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय जशपुर में 15 जनवरी, ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय एवं अशासकीय गुरूकुल महाविद्यालय पत्थलगांव में 17 जनवरी, अशासकीय चंपादेवी महाविद्यालय जशपुर में 20 जनवरी, शााकीय संत रामेश्वर गहिरा गुरू महाविद्यालय बगीचा एवं अशासकीय संत रामेश्वर गहिरा गुरू संस्कृत महाविद्यालय सामरबहार बगीचा में 24 जनवरी, शासकीय नवीन महाविद्यालय आरा में 29 जनवरी, शासकीय नवीन महाविद्यालय बागबहार में 05 एवं 07 फरवरी, शासकीय नवीन महाविद्यालय कांसाबेल में 12 फरवरी, शासकीय महाविद्यालय दुलदुला में 19 फरवरी, शासकीय महाविद्यालय तपकरा में 20 फरवरी, अशासकीय रामलखन महाविद्यालय महुआटोली कुनकुरी में 21 फरवरी, अशासकीय सी.के.डी. कन्या महाविद्यालय पत्थलगांव में 26 फरवरी एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय सन्ना में 28 फरवरी 2025 को शिविर का आयोजन किया जाएगा।