जशपुर : पशु तस्करी का कुख्यात आरोपी इमरान चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक अन्य आरोपी प्रदीप भगत की भी की गई है गिरफ्तारी
January 9, 2025दो दिन पहले 30किलोमीटर तक फिल्मी स्टाइल से चार पहिया वाहन से पीछा करने के बाद भी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुआ था इमरान
पुलिस की सक्रिय मुखबीर तंत्र से फंसा पुलिस की जाल में, तहसील कार्यालय के सामने जशपुर से किया गिरफ्तार
ऑपरेशन शंखनाद के तहत् जशपुर पुलिस द्वारा लगातर पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही जारी
आरोपी थाना दुलदुला व चौकी मनोरा के पशु तस्करी के मामले में थे फरार
ऑपरेशन शंखनाद के तहत् जशपुर पुलिस द्वारा 710 से अधिक गौ वंशों को पशु तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया जा चुका है।
गिरफ्तार कुख्यात पशु तस्करों के का नाम :-1. मो0 इमरान खान पिता मुस्तकीम खान, उम्र। 23 वर्ष, निवासी ग्राम केराडीह बरटोली थाना नारायणपुर जिला जशपुर (छ. ग)। 2:- विजय भगत पिता स्व. नानहु राम, उम्र 44 वर्ष निवासी डड़गांव चौकी मनोरा जिला- जशपुर (छ. ग)
जशपुर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विगत दिनांक 06.01.25 को थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत पशु तश्करी की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (भा. पु. से) के दिशा निर्देश में पुलिस टीम द्वारा पशु तस्करी में शामिल वाहन की धर पकड़ हेतु लोरो घाट में नाका बंदी की गई थी, बैरेकेटिंग को देखकर पशु तस्कर अपने पिक अप वाहन जिसमें की 12 नग गौ वंश भरे हुए थे को उल्टी दिशा में घुमाकर ग्राम काटासारु की ओर भगाने लगे, जिसका फिल्मी अंदाज में पुलिस द्वारा पीछा कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था।
पुलिस को पीछा करते देख आरोपियों द्वारा ग्राम काटा सारू के पास जो कि झारखंड की सीमा से लगा हुआ है, वहां अपने वाहन का नियंत्रण खो दिया और गाड़ी का एक्सीडेंट कर जंगल की ओर भाग गए थे, पुलिस द्वारा वाहन सहित 12 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को चिन्हांकित किया जा चुका था। जिसकी तलाश पुलिस लगातर कर रही थी। इसी तारतम्य में थाना दुलदुला पुलिस द्वारा उक्त घटना के आरोपी मो0 इमरान खान पिता मुस्तकीम खान, उम्र। 23 वर्ष, निवासी ग्राम केराडीह बरटोली थाना नारायणपुर जिला जशपुर (छ. ग)। को गिरफ्तार कर लिया गया है। व आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर छ. ग. कृषक पशु परि. अधि.4,6,10, के तहत् मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
यहां यह बताना आवश्यक है की उक्त आरोपी ईमरान खान पशु तस्करी का आदतन अपराधी है, इसके विरूद्ध थाना लोदाम में पशु तश्करी के दो मामले पंजीबद्ध है व थाना नारायणपुर में चोरी का एक तथा पशु तस्करी का एक मामला पंजीबद्ध है, उक्त सभी मामलों में पूर्व में आरोपी ईमरान खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
वहीं दूसरे आरोपी विजय भगत पिता स्व. नानहु राम, उम्र 44 वर्ष निवासी डड़गांव चौकी मनोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो की 15.12.24 को अपने दो तीन साथियों के साथ 10 नग गौ वंश को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते गोविंदपुर झारखंड की ओर ले जा रहा था, मनौरा चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर तत्काल घटना की तस्दीक हेतु मुखबीर के बताए स्थान केसरा प्राथमिक शाला के पास रेड कार्यवाही किया गया था, जिसमें फिरदियूस तिर्की नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था, शेष दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए थे। जिसकी पुलिस लागातार तलाश कर रही थी। इसीक्रम में दिनांक 7.01.25 को उक्त प्रकरण के एक और आरोपी विजय भगत पिता स्व. नानहु राम, उम्र 44 वर्ष निवासी डड़गांव को चौकी मनोरा पुलिस द्वारा गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ( भा. पु. से.) ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत् दो कुख्यात आरोपियों को पकड़ा गया है। पशु तस्करी में संलिप्त किसी को बख्शा नहीं जावेगा, ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।