मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना : नगर पालिका जशपुर द्वारा किया जा रह मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन, मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार के खून जांच की सुविधा उपलब्ध

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना : नगर पालिका जशपुर द्वारा किया जा रह मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन, मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार के खून जांच की सुविधा उपलब्ध

January 10, 2025 Off By Samdarshi News

अब तक 505 शिविर लगाकर 36 हजार से अधिक लोगों का किया जा चुका इलाज

जशपुर 10 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगर पालिका परिषद जशपुर के द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन निकाय क्षेत्र के हर वार्ड में जाकर नागरिको का निःशुल्क इलाज किया जा रहा हैं। जिससे नागरिकों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए लोगों को अस्पताल नहीं जाना पड़ता ।

मोबाइल मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार के खून जांच की सुविधा हैं। मेडिकल यूनिट थाइराइड टेस्ट , विटामिन बी12 टेस्ट , यूरिक एसिड , मधुमेह जैसे विभिन्न प्रकार के टेस्ट कर दवाइयां वितरित भी की जा रही है ।

मुख्य नगर पालिका श्री योगेशवर उपाध्याय द्वारा समय- समय पर एमएमयू का निरीक्षण किया जाता हैं। मुख्य नगर पालिका ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट लोगो के लिए बहुत लाभ दायक हैं योजना के अंर्तगत नगर पालिका परिषद जशपुर में अब तक कुल 505 शिविर लगाकर 36034 नागरिको का इलाज किया जा चुका हैं। जिसमें 12609 नागरिकों का खून जांच और 24857 लोगों को दवाइयां वितरित भी किया  जा चुका है।