छत्तीसगढ़ में IPS अफसरों का प्रमोशन : रायपुर SSP प्रमोट, IPS संतोष सिंह-अजात शत्रु का भी नाम

छत्तीसगढ़ में IPS अफसरों का प्रमोशन : रायपुर SSP प्रमोट, IPS संतोष सिंह-अजात शत्रु का भी नाम

January 11, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर/ छत्तीसगढ़ सरकार ने 20 IPS अफसरों को प्रमोट किया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेश में बालाजी राव, जितेंद्र सिंह मीणा को IG बनाया गया है। प्रमोट किए गए अधिकारियों में रायपुर के SSP लाल उमेद सिंह, पूर्व SSP संतोष कुमार सिंह, ट्रेनिंग और पुलिस ऑपरेशन के निदेशक अजात शत्रु बहादुर सिंह भी प्रमोट हुए हैं। ये अफसर DIG बने हैं। इसके अलावा 5 जिला के SP के वेतन भी बढ़े हैं।