मटासी शाला के शिक्षकों का सराहनीय योगदान : शोकाकुल परिवार की मदद के लिए बढ़ाए हाथ
January 11, 2025मटासी-कुनकुरी / समाज सेवा और मानवीयता की मिसाल पेश करते हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटासी के शिक्षकों ने अपने सहयोग से शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान किया। दिनांक 29 दिसंबर 2024 को विद्यालय के रसोइया कामेश्वर राम और उनके भाई का एक सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था। इस घटना में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।
घटना के बाद परिवार की कठिन परिस्थिति को देखते हुए, शाला की प्रधान पाठक श्रीमती सरिता नायक ने पहल करते हुए शिक्षकों और स्टाफ को सहायता के लिए प्रेरित किया। सभी ने सहमति से 4000 रुपये की तात्कालिक आर्थिक मदद और दशकर्म हेतु 50 किलो चावल, 10 किलो दाल, 10 किलो आलू और हरी सब्जियों का सहयोग दिया।
घायल महिला के इलाज और बच्चों की शिक्षा के लिए भी प्रधान पाठक ने आर्थिक जिम्मेदारी लेने की घोषणा की। इस संवेदनशील पहल से न केवल परिवार को सहायता मिली, बल्कि मटासी ग्रामवासियों के बीच भी एकता और सेवा भावना की मिसाल बनी।
कामेश्वर राम का दशकर्म रविवार, दिनांक 12 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। प्रधान पाठक श्रीमती सरिता नायक और उनके शिक्षकों के इस नेक कार्य के लिए गांव के सभी निवासियों ने आभार व्यक्त किया और इसे समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण बताया।