चक्रधरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी : 7.22 किलो अवैध गांजा जब्त…एक आरोपी गिरफ्तार…एक फरार आरोपी की तलाश जारी.

चक्रधरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी : 7.22 किलो अवैध गांजा जब्त…एक आरोपी गिरफ्तार…एक फरार आरोपी की तलाश जारी.

January 13, 2025 Off By Samdarshi News

रायगढ़ : चक्रधरनगर पुलिस ने आज सुबह वाहन चेकिंग के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही की। आज सुबह मिनी स्टेडियम पर मंत्रीगण के आगमन के मद्देनजर व्हीआईपी ड्यूटी के अंतर्गत ग्राम चिटकाकानी के पास भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक और संदिग्ध वाहनों की जांच चल रही थी। संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान, एक मोटर साइकिल सवार की हरकतों ने पुलिस का ध्यान खींचा। जांच प्वाइंट से कुछ दूर मोटर साइकिल सवार ने गाड़ी मोड़ने की कोशिश की, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। भागने के प्रयास में मोटर सायकल के पीछे सवार युवक लड़खड़ा गया, सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया, उसका साथी उसे छोड़ कर मोटर सायकल से भागा।

पकड़े गए युवक ने अपना नाम कमलेश साहू (30 वर्ष) बताया और बैग में गांजा ले जाने की बात कबूल की और मोटर सायकल लेकर फरार हुये युवक को उसके गांव का राजकुमार साहू होना बताया। पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी व वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर विधिवत कार्यवाही करते हुए मौके पर आरोपी कमलेश साहू के कब्जे से कुल 7.220 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 86,640/- रूपये एवं आरोपी राजकुमार साहू का मोबाईल फोन की जप्त किया गया है। थाना चक्रधरनगर में आरोपी (1) कमलेश साहू पिता माखन लाल साहू उम्र 30 वर्ष (2) राजकुमार साहू पिता कार्तिक राम साहू दोनों निवासी ग्राम बोईरडीह थाना हसौद जिला सक्ती (छ.ग.) के विरूद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है ।

इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव, उप‍निरीक्षक गेंदलाल साहू, सहायक उपनिरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक क्रमांक श्यामदेव साहू, आरक्षक अभय यादव और आरक्षक चन्द्रकुमार बंजारे शामिल थे। चक्रधरनगर पुलिस की मुस्तैदी से मादक पदार्थ की तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है, चक्रधरनगर पुलिस ने फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है।