जशपुर जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के कार्यक्रमों का किया गया अंतिम रिहर्सल, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारी का लिया जायजा, अधिकारियों को सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

January 24, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए आज स्थानीय रणजीता स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल किया गया। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने अंतिम तैयारी का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अंतिम रिहर्सल में अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई।

रणजीता स्टेडियम में संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज मुख्य अतिथि होंगे और गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 9 बजे मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। तत्पश्चात शहीद परिवारों के परिजनों को साल श्रीफल देकर सम्मानित करेंगे। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान करेंगे। कलेक्टर ने अधिकारियों को कोरोना मापदण्डों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए मंच व्यवस्था, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और आम लोगों की बैठक व्यवस्था की जानकारी ली और सारी व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पांडे, संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, जशपुर एसडीएम श्री बालेश्वर राम, डिप्टी कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास, डिस्ट्रीक कमांडेड श्रीमती योग्यता साहू, आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त श्री बी.के. राजपूत, महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री विस्मिता पाटले, बीईओ जशपुर एम.जेड.यू.सिद्दीकी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।