जशपुर पुलिस का अद्वितीय अभियान : एक ही दिन में चार गुमशुदा बच्चों की सकुशल वापसी, “ऑपरेशन मुस्कान” ने दिखाई नई राह

जशपुर पुलिस का अद्वितीय अभियान : एक ही दिन में चार गुमशुदा बच्चों की सकुशल वापसी, “ऑपरेशन मुस्कान” ने दिखाई नई राह

January 14, 2025 Off By Samdarshi News

थाना कुनकुरी के दो, थाना तुमला के एक व थाना नारायणपुर के एक गुम प्रकरण में बच्चों को ढूंढ सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

आपरेशन मुस्कान के तहत् गुम बच्चों को ढूंढने जशपुर पुलिस कर रही लगातार प्रयास, प्रदेश एवम प्रदेश के बाहर से भी ढूंढ कर ला रही गुम बच्चों को

थाना नारायणपुर के प्रकरण में पुणे महाराष्ट्र जाकर गुम बालिका को सकुशल वापस लाई जशपुर पुलिस, आरोपी स्वपनील बालिका को बहला फुसलाकर ले गया था पुणे

आरोपी स्वपनील के विरुद्ध थाना नारायणपुर में बी एन एस की धारा 131(2) के तहत् मुकदमा दर्ज, आरोपी पुलिस की हिरासत में

जशपुर/ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी ने थाना आकर दिनांक 20.10.24 को रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी नाबालिक लड़की जो की स्कूल में पढ़ती है, दिनांक 17.10.24 की रात्रि खाना खाकर अपने कमरे में सोई थी, उसी रात्रि लगभग एक बजे उसके द्वारा कमरे में जाकर देखा तो पाया कि उसकी बेटी घर में नहीं है, बिना बताए कहीं चली गई है, आस पास रिश्तेदारों में पता करने पर भी पता नहीं चला। उसे संदेह है कि उसकी बेटी को स्वपनील बहला फुसलाकर कर कहीं ले गया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में गुम इंसान व 137(2 ) बी एन एस का अपराध दर्ज विवेचना में लिया गया था, पुलिस द्वारा गुम बालिका के संबंध लगातार पता साजी की जा रही थी, इसी दौरान विश्वस्त सूत्र एवं साइबर सेल से प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि गुम बालिका पुणे महाराष्ट्र में है। जिस पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुस्कान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी के दिशा निर्देश में ऑपरेशन मुस्कान के तहत् जशपुर पुलिस की एक टीम गुम बालिका को ढूंढने पुणे महाराष्ट्र भेजी गई, जहां गुम बालिका को सकुशल बरामद कर दिनांक 14.01.25 को वापस नारायणपुर लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में बालिका ने बताया की उसे स्वपनील नाम का लड़का बहला फुसलाकर कर पुणे महाराष्ट्र ले गया था। जिस पर आरोपी स्वपनील के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

इसी प्रकार दिनांक 13.01.25 की रात्रि में थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत बालक छात्रावास से 6 वीं व 7 वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो बच्चे बिना बताए कहीं चले गए थे, हॉस्टल वार्डन द्वारा रात्रि में चेक करने पर दो बच्चों के नहीं पाए जाने से थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराने पर तत्काल कुनकुरी पुलिस द्वारा गुम इंसान एवं अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस का अपराध दर्ज कर गुम बालकों की पतासाजी की जा रही थी, जिसे कुनकुरी पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा गुम बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत भी एक गुम बालिका को दस्तयाब किया गया है, जो दिनांक 07.01.25 को थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत एक स्कूल गई, फिर वापस अपने घर नहीं आई थी, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना में गुम इंसान व बी एन एस की धारा 137(2) की तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था व गुम बालिका की पता- साजी की जा रही थी जिसे भी थाना तपकरा क्षेत्र से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनवरी माह में जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है, जिसके तहत् गुम बच्चों को जशपुर पुलिस टीम, प्रदेश व प्रदेश के बाहर से भी ढूंढ कर ला रही है। इस हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को विशेष प्रयास हेतु निर्देशित किया गया है।