रायगढ़ अपराध : घरघोड़ा में पति की हत्या का खुला रहस्य…पत्नी ने पति को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट…पढ़ें पूरा प्रकरण.

रायगढ़ अपराध : घरघोड़ा में पति की हत्या का खुला रहस्य…पत्नी ने पति को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट…पढ़ें पूरा प्रकरण.

January 14, 2025 Off By Samdarshi News

रायगढ़ : जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हत्या की घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद में पति की हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने घटना के तत्काल बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपिया धनमेत धनवार (30) ने पति मंगलसिंह धनवार (35) को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 13 जनवरी 2025 की शाम की है। मृतक और उसकी पत्नी के बीच अक्सर घरेलू विवाद, झगड़े, मारपीट होने की जानकारी मिली है। पड़ोसी प्रेमसिंधु नेगी (उम्र 52 वर्ष) ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे, जिन्हें पंचायत की मध्यस्थता के बाद भी सुलझाया नहीं जा सका। घटना वाले दिन झगड़े के बाद धनमेत धनवार ने अपने पति को डंडे से मारकर घायल कर दिया। मारपीट के बाद धनमेत धनवार स्वयं पडोसी प्रेमसिंधु नेगी के घर जाकर उन्हें बताई। जब पड़ोसियों ने मंगलसिंह को देखा, तो वह खून से लथपथ और अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा था। उसे तुरंत घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रेमसिंधु नेगी की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। अपराध क्रमांक 08/2025 के तहत धारा 103(1) बी.एन.एस. के अंतर्गत हत्या का अपराध दर्ज किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की पुष्टि होने के बाद तत्काल आरोपिया धनमेत धनवार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान धनमेत ने अपराध स्वीकार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त डंडा तथा घटना के समय पहने कपड़े पुलिस के हवाले किए।