अवैध जुआ और सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही : सरगुजा पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार…लाखों की रकम और फर्जी दस्तावेज बरामद…जानें पूरा मामला..!

अवैध जुआ और सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही : सरगुजा पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार…लाखों की रकम और फर्जी दस्तावेज बरामद…जानें पूरा मामला..!

January 14, 2025 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में / मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 13 जनवरी 2025 को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सरगुजा साइकल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता अपने घर के कमरे में ऑफिस बनाकर टीवी सेट-अप लगाकर क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा का खेल पैसा रूपया का दाँव लगाकर खेलवा रहा हैं। इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा अवैध जुआ सट्टा के मामले में पुलिस टीम को सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये।

इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित शाह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा सूचना पर मौक़े पर रेड कार्यवाही करने पर सरगुजा सायकल स्टोर के सामने पतली व सकरी गली में पहला कमरा का लोहे का दरवाजा खुला मिला, जिसके अंदर प्रवेश करने पर तीन व्यक्ति कुर्सी में बैठ कर एक प्लास्टिक टेवल पर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक, क्यूआर स्टैण्ड, मोबाईल, रजिस्टर, पैसा व अन्य सामान रख कर एलईडी टीव्ही में किकेट लिग मैच देखते मिले। तीनों से नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम (01) राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की आत्मज प्रयाग राज अग्रवाल उम्र 27 वर्ष साकिन बिलासपुर चौक के पास थाना मणीपुर जिला सरगुजा, (02) श्रीकांत अग्रवाल आत्मज स्व. बाबुलाल अग्रवाल उम्र 46 साल साकिन महामाया रोड सुदामा होटल के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर, (03) राहुल कुमार सोनी आत्मज शंकर प्रसाद सोनी उम्र 23 साल सा. चांदनी चौक शास्त्री नगर थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया गया, संदेहियों से घटना के सम्बन्ध में बारिकी से पुछताछ करने पर सुधीर गुप्ता के साथ मिल कर हमेशा क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दांव लगाकर वीन बज पोर्टल पर ऑनलाईन सट्टा का खेल खेलना व खेलवाना बताये। राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की द्वारा अपने मोबाइल में चलाये जा रहे वाट्सअप नम्बर में सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा बनाये गये ग्रुप जिसमें ग्रुप के सदस्य साथ मिलकर ऑनलाईन सट्टा प्लेटफार्म में जीत-हार व लेन-देन करना बताया, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कमरे में रखे सामानों के संबंध में पुछताछ करने पर खेलने वाले एवं अन्य लोगों से आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति लेकर उनके नाम से विभिन्न बैंकों में खाता खोलवाकर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक व मोबाईल सिम लेकर मोबाईल में सिम डालकर फोन पे, गुगल पे, पेटीएम का उपयोग कर पैसा रूपये का लेन-देन करना बताया गया हैं। आरोपीगण अर्जुन गुप्ता के साथ मिल कर दुसरे व्यक्तियों के नाम का आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, बैंक का पास बुक तीनों का छायाप्रति से ही बिना धारक के उपस्थिती के ही क्यूआर कोड स्कैनर जनरेट करवाना बताये जाने पर पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपी अर्जुन गुप्ता का पता तलाश कर पकड़ कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम (04) अर्जुन गुप्ता पिता श्याम सुन्दर गुप्ता उम्र 20 साल साकिन शिकारी रोड नाला के पास थाना अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बंध में पुछताछ करने पर दुगना पैसा कमाने के लिए आरोपियों का सट्टा खेलने व खेलवाने में सहयोग करते हुए घटना कारित करना स्वीकार किया गया।

प्रकरण सदर में जप्तशुदा बैंक पास बुक, एटीएम कार्ड, बैंक चेक बुक, मोबाईल सिम धारकों का पता तलाश कर पूछताछ किये जाने पर खाता धारकों द्वारा बैंक नहीं जाना एवं फार्म नहीं भरना व फार्म में हस्ताक्षर नहीं करना, साथ ही कोई नया मोबाइल नंबर चालू करवा कर उपयोग नहीं करना बताये। किसके द्वारा इनका आधार कार्ड, व पेन कार्ड का उपयोग कर खाता खोलवाया गया और सिम निकाला गया इसकी जानकारी नहीं होना बताये। प्रकरण के आरोपियों द्वारा आधार कार्ड व पेन कार्ड के जरिये छल करने व लाभ लेने के प्रयोजन से आरोपियों व सहयोगीयों के द्वारा फर्जी तरिके से खाता खोलने के फार्म में फर्जी हस्ताक्षर कर खाते संबंधी एटीएम, चेकबुक, फर्जी तरिके से मोबाईल नम्बर प्राप्त कर व लिंक कर उपयोग हेतु अपने पास रखा गया था।

प्रकरण में धारा 336(3),338 बीएनएस का अपराध घटित होना प्रथम दृष्टया पाये जाने पर उपरोक्त धारा जोडी गई। प्रकरण सदर में आरोपियों से जप्तशुदा विभिन्न मोबाईल व सिम, विभिन्न बैंकों के पास बुक, एटीएम, चेक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं ऑन लाईन सट्टा के पैसों का हिसाब किताब के खाता बही तथा गवाहों के कथन के प्रथम दृष्टया अवलोकन पर आरोपियों व उनके सहयोगीयों के द्वारा सुनियोजित योजना तैयार कर ऑनलाईन सट्टा के अवैध तरिके से धन के अदान-प्रदान किये जाने हेतु फर्जी बैंक खाते खुलवाकर ऑनलाईन सट्टा खेलना व खेलवाना व खेलने में सहयोग करना प्रथम दृष्टया पाया गया। जो कि जुर्म धारा 61(2) बीएनएस अन्तर्गत सुनियोजित आपराधिक पडयंत्र कर अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में अपराध धारा जोडी गई। प्रकरण में जप्त शुदा एटीएम कार्ड, बैंक खाता पासबुक से संबंधित बैंक खातों के संचालन पर रोक लगाने, ट्राजेक्शन डिटेल, केवाईसी फार्म प्रदाय करने हेतु अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, प्रकरण सदर में बैंक खातों की एटीएम कार्ड, बैंक खाता पासबुक से संबंधित बैंक खातों के संचालन पर रोक लगाने, ट्राजेक्शन डिटेल, केवाईसी फार्म प्रदाय करने हेतु भी अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 234 नग एटीएम कार्ड, विभिन्न कम्पनी का सिम 77 नग, विभिन्न बैंकों का चेकबुक 78 नग, विभिन्न कम्पनी का मोबाइल सिम लगा हुआ 73 नग, विभिन्न बैंको का पासबुक 81 नग, विभिन्न यूपीआई का बार कोड स्कैनर 08 नग, अलग-अलग व्यक्तियों का मूल आधार कार्ड 13 नग, व पेन कार्ड की छायाप्रति 04 नग, आधार कार्ड की छायाप्रति 04 नग, विभिन्न बैंकों में जमा किये रकम की जमा पावती 07 नग, मा. न्यायालय का सुपूर्दनामा आदेश की छायाप्रति 01 प्रति, निकासी पर्ची भरा फार्म 01 प्रति, आनलाईन सट्टा-पट्टी का बही खाता छोटे बड़े डायरी रजिस्टर में लिखा 22 नग, एलईडी टीव्ही मय रिमोट, वायर, जियो कम्पनी का वाई-फाई, सेट-अप बाक्स, 01 सेट, प्लास्टिक का टेबल 01 नग, प्लास्टिक कुर्सी 02 नग, प्लास्टिक का स्टुल 02 नग, व नगदी रकम 154100/- रूपये कुल अनुमानित मशरुका 20 लाख रुपये बरामद किया गया हैं।

आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर चारों द्वारा क्रिकेट मैच में रुपये पैसे का दांव लगाकर ऑनलाईन स‌ट्टा का खेल खेलने व खेलवाने सहित अवैध धन के आदान-प्रदान हेतु फर्जी खाता खोलवाकर आपराधिक षड़यंत्र कारित करने का अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 38/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 एवं 336(3), 338, 61(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं। मामले का आरोपी सुधीर गुप्ता घटना के पश्चात से फरार हैं, जिसका पता तलाश किया जा रहा हैं, फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा, मामले में अग्रिम जांच विवेचना जारी हैं।