वारदात : शराब दुकान में लूट, गनमैन को गोली मारकर फरार हुए बदमाश

वारदात : शराब दुकान में लूट, गनमैन को गोली मारकर फरार हुए बदमाश

January 14, 2025 Off By Samdarshi News

जांजगीर-चांपा/ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखरा गांव में रविवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई। बाइक पर सवार दो बदमाशों ने शराब दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने दुकान पर मौजूद गनमैन को गोली मारकर घायल कर दिया और नगदी रकम लेकर फरार हो गए।

घटना का विवरण

बदमाश खोखरा गांव स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान में उस समय पहुंचे, जब दुकान पर कलेक्शन टीम भी मौजूद थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने पहले से रेकी कर वारदात की योजना बनाई थी। गनमैन ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने गोली चला दी, जिससे गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया।

गोलीबारी की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वहीं, बदमाश नगदी रकम लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

पुलिस का बयान और कार्रवाई

घायल गनमैन को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर रहे हैं।
पुलिस ने जिले के सभी थाना और चौकियों को अलर्ट कर दिया है। बदमाशों की तलाश के लिए इलाके में नाकेबंदी की गई है और जांच अभियान तेज कर दिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हम बदमाशों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। लूटी गई रकम का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन जल्द ही इस पर भी स्पष्टता आएगी।”

लूट की योजना का अंदेशा

पुलिस को शक है कि बदमाशों ने घटना से पहले दुकान और कलेक्शन टीम की गतिविधियों पर नजर रखी थी। उनका उद्देश्य बड़े स्तर पर लूटपाट करना था।