छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में 23 जनवरी को निःशुल्क नेत्र व चर्म रोग शिविर होगा आयोजित.

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में 23 जनवरी को निःशुल्क नेत्र व चर्म रोग शिविर होगा आयोजित.

January 15, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी डंगनिया रायपुर स्थित औषधालय में निःशुल्क नेत्र, चर्म व बालों के रोगों के लिए जाँच व उपचार शिविर रायपुर नेत्र चिकित्सालय एवं डॉ. मिश्राज हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में डॉ. प्रांजल मिश्र (नेत्र रोग, कैटरेक्ट एवं रेटिना सर्जन) तथा डॉ. सृष्टि मिश्र (स्किन, हेयर एवं सौंदर्य विशेषज्ञ) द्वारा पॉवर कंपनियों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों का निःशुल्क जाँच तथा उपचार किया जाएगा। 

यह शिविर 23 जनवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक डंगनिया स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के औषधालय में संचालित किया जाएगा। इस शिविर में जाँच के आधार पर अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को पॉवर कंपनी द्वारा की गई व्यवस्था के तहत विडाल कंपनी के माध्यम से कैशलेस उपचार की सुविधा भी प्राप्त होगी। जिन बीमारियों का उपचार कैशलेस व्यवस्था में सूचीबद्ध नहीं है उसके लिए सीजीएचएस रेट पर प्रचलित नियमों के अनुसार व्यय प्रतिपूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एल. पंचारी द्वारा अपील की गई है कि विद्युत कंपनी परिवार के सदस्य इस सुविधा का लाभ अधिक से अधिक संख्या में उठाएं।