नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाकर कर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार, थाना जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाकर कर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार, थाना जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

January 15, 2025 Off By Samdarshi News

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र0 – 39/2025 धारा -137(2), 87, 64(1) बीएनएस .04 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चाम्पा/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नाबालिक बालिका को दिनांक 13.01.2025 को रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अपहृत बालिका की पतासाजी किया गया जो आरोपी सूरज यादव निवासी तरौद थाना अकलतरा के कब्जे से बरामद किया गया। प्रकरण के आरोपी को घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया जिसके द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा ले जाना एवं शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करना, जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 15.01.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर एवम थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।