जशपुर: जनपद पंचायत मनोरा में महात्मा गांधी नरेगा निकासी बैठक सम्पन्न, अनियमितताओं पर हुई कार्यवाही

जशपुर: जनपद पंचायत मनोरा में महात्मा गांधी नरेगा निकासी बैठक सम्पन्न, अनियमितताओं पर हुई कार्यवाही

January 16, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर 16 जनवरी 25/ जनपद पंचायत मनोरा में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में संपादित हुए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण होने के उपरांत विगत दिवस निकासी बैठक का आयोजन ओंकार यादव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जशपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जनपद पंचायत मनोरा के 44 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण के उपरांत ग्राम सभा द्वारा अनुशंसित निर्णयों के आधार पर प्राप्त प्रतिवेदन की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिवों को महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत संधारित की जाने वाली 7 पंजियों के संधारण नहीं किये जाने के कारण अधिरोपित अर्थदण्ड और ग्राम पंचायत मे में पायी गयी अनियमितता की कुल राशि 89986 ( शब्दों में नवासी हजार नौ सौ छियासी रुपये) को वसूली हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही भविष्य में इस प्रकार की गलतियों का दोहराव न करें एवं निकासी बैठक के दौरान अपने पक्ष में आवश्यक साक्ष्य के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

आज आयोजित निकासी बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनोरा, जिला सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता सामाजिक अंकेक्षण इकाई जिला जशपुर, कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा सहित सभी तकनीकी सहायक एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।