धान चोरी मामले में खरसिया पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार… कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

धान चोरी मामले में खरसिया पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार… कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

January 16, 2025 Off By Samdarshi News

रायगढ़ : चौकी खरसिया पुलिस ने धान चोरी के एक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कल 15 जनवरी को रिपोर्टकर्ता शंकर लाल जांगडे (50) तेलीकोट ने आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके मकान की छत पर सुखाने के लिए रखे धान से करीब 12 कट्टा एचएमटी धान 13-14 जनवरी की रात को चोरी हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराध क्रमांक 35/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज कर तत्काल कार्यवाही शुरू की।

जांच के दौरान धान घसीटने के निशान खुडुस उर्फ देवेन्द्र बंजारे के घर तक पाए गए। पुलिस ने जब आरोपी के घर की तलाशी ली, तो वहां से 2 कट्टा एचएमटी धान बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने घनश्याम जांगडे के साथ मिलकर यह चोरी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल 100 किलो एचएमटी धान, जिसकी कीमत 4000/- रुपये है, जब्त किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, शिव पैंकरा और हमराह स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

1. खुडुस उर्फ देवेन्द्र बंजारे (उम्र 20 वर्ष), निवासी तेलीकोट, चौकी खरसिया, रायगढ़.

2. घनश्याम जांगडे (उम्र 37 वर्ष), निवासी तेलीकोट, चौकी खरसिया, जिला रायगढ़.